पर्यटन विभाग 1500 कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति करेगी

पर्यटन विभाग में आउट सोर्स के जरिए सेवा दे रहे 1500 कर्मचारियों को अब संविदा नियुक्ति दी जाएगी। पर्यटन संचालक बोर्ड की बैठक में आए प्रस्तावों पर सरकार फैसला लेगी। सरकार का मानना है कि आईफा अवार्ड्स के दौरान पर्यटकों को सुविधा देने और मप्र के बारे में जानकारी देने के लिए कर्मचारियों की जरूरत होगी। पर्यटन विभाग शहरों के साथ अब ग्रामीण पर्यटन पर भी फोकस कर रहा है। पर्यटन स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा पर खास फोकस होगा। राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने वाली है। सरकार का प्लान है कि आईफा अवार्ड्स के दौरान पर्यटकों को टूर-पैकेज मुहैया कराया जाए।