निष्कासित कर्मचारियों की बहाली होगी

सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निष्कासित संविदा कर्मचारियों को फिर से सेवा में रखने का फैसला किया है। सरकार ने विभाग से निष्कासित 648 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं बहाल कर दिया है। ये सभी संविदा कर्मचारी वॉटर शेड मिशन में काम करते थे। जिन्हें निष्कासित कर दिया गया था। मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता वाली हाई पॉवर परिषद ने संविदा कर्मचारियों की वापसी को मंजूरी दे दी है।